मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर: कई संगीन अपराधों में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Chhatarpur sp

गौरिहार थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने टीम के साथ पॉक्सो एक्ट सहित संगीन अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपी को एक 12 बोर की बंदूक के साथ गिफ्तार किया कर लिया है, ये कार्रवाई अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत चल रहा है, जो कि पुलिस महानिरीक्षक और एसपी के आदेश पर जिले भर में चलाया जा रहा है.

कई संगीन अपराधों में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 18, 2020, 4:09 PM IST

छतरपुर। गौरिहार थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने छतरपुर पुलिस महानिरीक्षक सागर अनिल शर्मा, छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा जिले में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना गौरिहार का फरार आरोपी लक्खू उर्फ महेश्वरीदीन राजपूत को गिरफ्तार किया है.

आपको बता दें कि आरोपी पर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में एक दर्जन से अधिक अपराध कायम हैं, जिनमें रास्ता रोककर गाली-गलौज करना, मारपीट, जान से मारने की धमकी, अवैध वसूली करना, एससी एसटी वर्ग के व्यक्तियों के साथ मारपीट, अवैध रूप से हथियार रखना, छेड़छाड़ करना, हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं.

मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम कितपुरा से उक्त फरार आरोपी को एक 12 बोर की बंदूक और कारतूस सहित ग्राम कितपुरा तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details