मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोगों के सामने सूबेदार ने जोड़े हाथ, लोगों से की मास्क लगाने की अपील - lockdown violation

छतरपुर में लॉकडाउन का पालन करा रहे सूबेदार गैलेन्द्र सिंह हाथ जोड़कर लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं. साथ ही समझा रहे हैं कि मास्क पहनना कितना जरूरी है. सूबेदार की ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.

Police appealing people to apply masks with folded hands
लोगों हाथ जोड़कर मास्क पहनने की अपील

By

Published : May 23, 2020, 8:25 PM IST

छतरपुर। जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के दौरान ट्रैफिक सूबेदार गैलेन्द्र सिंह लोगों के सामने हाथ जोड़ते नजर आए. कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन बेहद अलर्ट है. जहां पुलिस लोगों को घरों में रहने और मास्क लगाने की समझाइश दे रही है.

लोगों हाथ जोड़कर मास्क पहनने की अपील
लोगों हाथ जोड़कर मास्क पहनने की अपील

कोरोना से बचाव के चलते लॉकडाउन का पालन कराने पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. जहां पुलिस का सख्त रवैया देखने को मिल रहा है, लेकिन जिले के ट्रैफिक थाने में पदस्थ सूबेदार गैलेन्द्र सिंह की तस्वीरें इन दिनों तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में सूबेदार सड़कों पर घूम रहे लोगों से मास्क लगाने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. जो लोग बेवजह बिना मास्क लगाए घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं, सूबेदार उनके सामने हाथ जोड़कर इस बात का आग्रह कर रहे हैं कि बिना मास्क के घर से ना निकलें.

लोगों हाथ जोड़कर मास्क पहनने की अपील
लोगों हाथ जोड़कर मास्क पहनने की अपील

इतना ही नहीं सूबेदार जिन लोगों के पास मास्क नहीं है उन्हें खुद मास्क देते हुए समझा रहे हैं कि मास्क लगाना कितना आवश्यक है. फिलहाल ये सभी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग सूबेदार की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details