मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता पर कार्रवाई, कांग्रेस ने लगाया ये आरोप - छतरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता पर कार्रवाई

छतरपुर में एक कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मामले को वापस लेने की मांग की है.

Congress demands to withdraw the case
Objectionable post regarding PM

By

Published : May 30, 2020, 12:07 AM IST

छतरपुर। जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता ओमप्रकाश रैकवार ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी, जिस पर बमीठा थाना पुलिस ने कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे थाने ले आई. मामले की जानकारी लगते ही अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मामले को वापस लेने की मांग की है.

आरोपी कांग्रेस कार्यकर्ता ने सफाई देते हुए कहा कि इस देश में सब को इतना अधिकार तो है कि वह अपनी पार्टी के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट तो डाल ही सकता है. आरोपी कार्यकर्ता ने बताया कि उसने बहुत पुरानी एक पेपर की कटिंग पोस्ट की थी, जो पीएम मोदी से संबधित है.

एक अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी पुलिस पर दबाव बनाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवा रही है. यदि पुलिस ने मामला वापस नहीं लिया तो व्यापक स्तर पर प्रदर्शन करेंगे. वहीं इस पूरे मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details