छतरपुर।बड़ामलहरा में सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने सड़क पर थूकने वाले व्यक्ति के हाथों से ही थूक साफ करवाया. साथ ही उसे सजा के तौर पर मुर्गा भी बनाया. वहीं, कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने दो दिन में 20 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूल किया है.
छतरपुर: पब्लिक प्लेस पर थूकना पड़ा महंगा, हाथों से करना पड़ा साफ
जिले में सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने थूकने वाले व्यक्ति के हाथों से ही थूक साफ करवाया.
पुलिस की कार्रवाई
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं, पुलिस लोगों से सख्ती से इसका पालन भी करा रही है. एसडीएम राहुल सिलड़िया के निर्देश के बाद तहसीलदार सुनील वाल्मीकि, थाना प्रभारी और उप निरीक्षक अमित मिश्रा ने पुलिस बल के साथ जिले में चेकिंग अभियान चलाया.