मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गढ़ी मलहरा में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, मिठाई के साथ बांटे गए पौधे - स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ

स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर जिले की गढ़ीमलहरा नगर परिषद में सामूहिक ध्वजारोहण का कार्यक्रम गांधी पार्क में आयोजित किया गया. इस दौरान स्कूलों के बच्चों को मिठाई और एक-एक पौधे भी वितरित किए और बच्चों से उन पौधों की देखभाल करने की अपील की.

गढ़ी मलहरा में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

By

Published : Aug 15, 2019, 11:31 PM IST

छतरपुर। स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर जिले की गढ़ीमलहरा नगर परिषद में सामूहिक ध्वजारोहण का कार्यक्रम गांधी पार्क में आयोजित किया गया. इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष ने बच्चों को मिठाई के साथ-साथ पौधे भी वितरित किए और उनकी देखभाल करने की अपील की.

गढ़ी मलहरा में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
गांधी पार्क में नगर परिषद अध्यक्ष गीता मोतीलाल अहिरवार ने ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए समस्त नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी.

इस दौरान स्कूलों के बच्चों को मिठाई और एक-एक पौधे भी वितरित किए और बच्चों से उन पौधों की देखभाल करने की अपील की. स्वच्छ गढ़ीमलहरा और हरित गढ़ीमलहरा की दिशा में एक सार्थक कदम नगर परिषद अध्यक्ष ने बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details