छतरपुर। जिले के बड़ामलहरा थाना परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय पत्रकारों की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया. थाना परिसर में सैंकड़ों की संख्या में पौधे लगा गए, इस काम में प्रशासनिक अमले से बड़ामलहरा एसडीएम और बड़ामलहरा एसडीओपी की अहम भूमिका रही. एसडीओपी सौरभ रत्नाकर ने कहा कि पर्यावरण और प्रगति का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधे लगाना बहुत जरूरी है, ताकी लोगों को शुद्ध-साफ हवा मिल सके. इसके लिए थाना परिसर में पौधे लगाए जा रहे हैं.
बड़ामलहरा थाना परिसर में अधिकारियों-पत्रकारों ने किया पौधरोपण - एसडीएम नाथूराम गौड़
बड़ामलहरा थाना परिसर में पौधरोपण किया गया, इस दौरान प्रशासनिक अमला और स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे.
पौधरोपण
एसडीएम नाथूराम गौड़ ने कहा कि जंगल खत्म होते जा रहे हैं. दिन रात पेड़ों की चोरी छिपे कटाई की जा रही है, जिससे जंगलों में अब पेड़ नहीं बचे हैं, वातावरण प्रदूषित हो रहा है और बारिश नहीं होने से फसलों की पैदावार ठीक से नहीं हो पा रही हैं. जिसके लिए पौधे लगाना बहुत जरूरी है और लोगों को भी पेड़ लगाने के लिए जागरूक करना होगा.