छतरपुर।बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम झमटुली रामघाट के पास बन्ने नदी पर बने पुल का एक पिलर पानी के तेज बहाव में बह गया. भारी बारिश के कारण गुरुवार को पुल दिनभर पानी में डूबा रहा, शुक्रवार सुबह जब पुल से पानी नीचे उतरा, तो स्थानीय लोगों ने देखा कि, पुल का एक पिलर बारिश के तेज बहाव में बह गया. जिसके बाद से ही स्थानीय लोगों को दुर्घटना की आशंका का सता रही है.
छतरपुर: भारी बारिश के बाद बहा पुल का पिलर, हादसे की आशंका - River rivulet overflow
छतरपुर जिले में बन्ने नदी पर बने पुल का एक पिलर पानी के तेज बहाव में बह गया. भारी बारिश के कारण गुरुवार को पुल दिनभर पानी में डूबा रहा, शुक्रवार सुबह जब पुल से पानी नीचे उतरा, तो स्थानीय लोगों ने देखा कि, पुल का एक पिलर बारिश के तेज बहाव में बह गया.
नदी का पिलर बहा
स्थानीय निवासी रुप किशोर पटेल ने बताया कि, छतरपुर में हो रही बारिश के बाद पुल के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी के कारण उसका एक पिलर बारिश के पानी में बह गया. ग्रामीण ने बताया कि, पुल से रोजाना भारी वाहन निकलते हैं. जिसकी वजह से कभी भी दुघर्टना हो सकती है. वहीं पीडब्ल्यूड़ी कर्मचारी सरजू प्रसाद ने बताया कि, पुल में आए पानी के तेज बहाव में एक पिलर बह गया है. विभाग के बड़े अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है.
Last Updated : Aug 28, 2020, 4:23 PM IST