मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में बुजुर्ग हथिनी 'लक्ष्मी' को संभालने की जिम्मेदारी पेटा (PETA) को मिली - Number of Elephant in MP

एमपी के छतरपुर में बुजुर्ग होने के साथ बीमारियों से जूझ रही हथिनी 'लक्ष्मी' की देखभाल की जिम्मेदारी वन विभाग ने (People for the Ethical Treatment of Animals) पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल (पेटा) को सौंप दी है. पेटा इंडिया की चीफ एडवोकेसी अधिकारी खुशबू गुप्ता ने कहा है कि लक्ष्मी की मदद के लिए जरुरी कदम उठाने और पेटा इंडिया को अपना योगदान देने की अनुमति के लिए मध्य प्रदेश के वन विभाग का धन्यवाद. विभिन्न समस्याओं को झेल रही हथिनी लक्ष्मी को जल्दी ही घूमने, तालाबों में स्नान करने और अन्य हाथियों की संगत करने का मौका मिलेगा, ऐसी उम्मीद है.

PETA got responsibility of handling the elderly elephant Lakshmi
बुजुर्ग हथिनी लक्ष्मी को संभालने की जिम्मेदारी पेटा को मिली

By

Published : Dec 13, 2021, 7:41 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 7:53 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बुजुर्ग होने के साथ बीमारियों से जूझ रही हथिनी की देखभाल की जिम्मेदारी वन विभाग ने (People for the Ethical Treatment of Animals) पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल (पेटा) को सौंप दी है. बताया गया है कि वर्तमान में 'लक्ष्मी' नाम की हथिनी छतरपुर जिले के बड़ा मलेहरा के वन विभाग के परिसर में है. उसकी स्थिति को लेकर पेटा ने चिंता जताते हुए वन विभाग से देखभाल की जिम्मेदारी सौंपने का अनुरोध किया था.

कश्मीर में सुरक्षा बल की बस पर आतंकियों ने किया हमला, चार की हालत गंभीर

पेटा ने बताया कि वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) आलोक कुमार ने एक आदेश जारी कर लक्ष्मी को पशु चिकित्सकीय सुविधा, भोजन-पानी सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करने की जिम्मेदारी पेटा को सौंपी है. पेटा इंडिया की चीफ एडवोकेसी अधिकारी खुशबू गुप्ता ने कहा है कि लक्ष्मी की मदद के लिए जरुरी कदम उठाने और पेटा इंडिया को अपना योगदान देने की अनुमति के लिए मध्य प्रदेश के वन विभाग का धन्यवाद. विभिन्न समस्याओं को झेल रही हथिनी लक्ष्मी को जल्दी ही घूमने, तालाबों में स्नान करने और अन्य हाथियों की संगत करने का मौका मिलेगा, ऐसी उम्मीद है.

चिकित्सकों द्वारा किए गए परीक्षण में निष्कर्ष निकाला गया है कि वह गठिया और पुराने जोड़ों की विकृति से पीड़ित है. इस वजह से उसे बेहद दर्द है और भोजन आदि के ग्रहण न करने से वह कमजोर हो गई है.

इनपुट - आईएएनएस

Last Updated : Dec 13, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details