मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहले लाठी-डंडे से किया हमला, अब जान से मारने की दे रहे धमकी - गढ़ीमलहरा थाना

छतरपुर जिले के रहने वाले देशराज कुशवाहा पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसके चलते उसके सिर पर गंभीर चोटें आई.

person-attacked-with-sticks-and-axes
देशराज कुशवाहा पर हुआ हमला

By

Published : May 2, 2021, 10:00 AM IST

छतरपुर। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्राहा ग्राम पंचायत के शिवपुरा गांव में रहने वाले देशराज कुशवाहा पर पिछले दिनों जानलेवा हमला हुआ था. इस पूरे मामले में देशराज ने गढ़ीमलहरा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

देशराज के सिर पर गंभीर चोटें

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 अप्रैल को शिवपुरा गांव के निवासी घनश्याम कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा और अजय कुशवाहा ने देशराज कुशवाहा पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था, जिसके बाद देशराज के सिर पर गंभीर चोटें आई थी.

देशराज कुशवाहा पर हुआ हमला

शिवपुरी: घर में घुसकर महिला की हत्या, शरीर पर मिले चोट के निशान

पीड़ित जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भागा और घर पहुंचा. इसके बाद परिजनों के साथ गढ़ीमलहरा थाने आकर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते न तो आरोपियों को थाने बुलाया गया और न ही उनकी गिरफ्तारी की गई. इसके चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हैं. आरोपी लगातार पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इससे परेशान होकर अब पीड़ित देशराज ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details