छतरपुर । जिले से 20 किलोमीटर बसा कर्री गांव के लोगों ने अपनी समस्या को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि चुनाव के वक्त तो वोट मांगने के लिए बड़े-बड़े वादे किए जाते है , पर चुनाव होते ही पूरी तरह से वादे और गांव की समस्या को दरकिनार कर दिया जाता है .
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में ना पक्की सड़क है, ना ही पीने के लिए पानी है . कुएं की हालत तो ऐसी है जैसे वो नाला हो, चुनाव के समय विधायक और सरपंच वोट मांगने आते है तब गांव की स्थिति को सुधारने का आश्वासन देते है पर जैसे ही चुनाव खत्म हो जाते है , सारे वादे और आश्वासन धूंधले पड़ जाते है .