मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर: युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बीजेपी का करीबी बताया जा रहा मृतक - बीजेपी

छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक दीपक अग्निहोत्री बीजेपी नेताओं का नजदीकी बताया जा रहा है.

युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

By

Published : May 20, 2019, 5:21 PM IST

छतरपुर| जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत बजरंग नगर कॉलोनी में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक दीपक अग्निहोत्री बीजेपी का नजदीकी बताया जा रहा है. घटना के बाद से ही पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल और स्थानीय अधिकारी मौजूद हैं.

युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लगभग 11:00 बजे दीपक अग्निहोत्री को तीन बाइक सवार युवकों ने उसके घर में घुसकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलते ही जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष और अन्य बीजेपी नेता अस्पताल पहुंच गए. बीजेपी के कुछ नेताओं से उसके संबंध थे, यही वजह है कि जिले के तमाम बीजेपी नेता जिला अस्पताल में पहुंच गए हैं.

घटना को लेकर बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू भैया का कहना है कि जिले में अपराध अपने चरम पर है और खुलेआम घटनाएं घट रही हैं, लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पा रही है. उन्होंने सीधे प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस 'वक्त है बदलाव का' कहकर सत्ता में आई थी, लेकिन जिले का वक्त सच में बदल गया है. अपराध और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. ये बात स्पष्ट हो गई है कि कांग्रेस के शासनकाल में अपराध चरम पर हैं.

मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइन टीआई विनायक शुक्ला का कहना है कि युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर दी गई है. घटना में 3 युवकों का शामिल होना बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details