छतरपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन के चलते मजदूर दूसरे जिले और प्रदेशों में फंसे हुए हैं. प्रदेश सरकार ने इन मजदूरों को वापस लाने का काम शुरू कर दिया है. जहां राजस्थान से छतरपुर के बिजावर में मजदूरों की बस पहुंचने के बाद क्षेत्र के लोगों मे भय का माहौल है.
राजस्थान से छतरपुर के बिजावर पहुंची मजदूरों से भरी बस, दहशत में लोग - corona virus
सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने का काम शुरू कर दिया है. वहीं जब मजदूरों की बस राजस्थान से छतरपुर के बिजावर बस स्टैण्ड पहुंची तो लोगों में भय का माहौल हो गया.
मजदूरों की बस बिजावर पहुंचने से दहशत में लोग
दरअसल छतरपुर के पड़ोसी जिले उत्तर प्रदेश के महाेबा जिले में दाे लाेग काेराेना पॉजिटिव निकले हैं. जिसकी वजह से लोगों में तनाव है. वहीं दसरे राज्य से आ रहे मजदूरों को लेकर लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि मजदूरों की सही तरीके से जांच की जाए और प्रशासन की निगरानी में इन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा जाए. लोगों का कहना है कि अभी तक जिले में कोरोना ने दस्तक नहीं दी है और आगे भी सुरक्षित रहे.