छतरपुर। कोरोना वायरस के चलते राज्य और जिले की सीमाओं पर चैकिंग पॉइंट बनाए गए हैं. वहीं कुछ गैर जिम्मेदार लोग शासन के आदेश का पालन न करके अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. नौगांव के गरौली चौकी अंतर्गत धसान नदी के फिल्टर प्लांट के स्टॉप डैम हैं, जहां कुछ लोग टीकमगढ़ की ओर से पैदल और बाइक से नदी पार करते देखे जा रहे हैं.
लॉकडाउन का पालन ना करते हुए जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग - Garuli outpost
नौगांव में कोरोना वायरस के चलते जहां प्रशासन ने जिले की सीमाओं पर चैकिंग पॉइंट बनाए है, वहीं कुछ गैर जिम्मेदार लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करते हुए नदी पार करते दिखाई दे रहे हैं.
जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग
जब लोगों से पूछा गया कि यहां से क्यों निकल रहे हो तो लोगों को कहना है कि पुल पर पुलिस लगी हुई है. इस मामले की जानकारी लगते ही गरौली चौकी प्रभारी माधवी अग्निहोत्री ने पहुंचकर लोगों को सख्त हिदायत दी, साथ ही स्टॉप डैम पर एक आरक्षक को निगरानी के लिए तैनात कर दिया.