छिंदवाड़ा। एलएसी पर भारत-चीन सेना विवाद के दौरान गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद लोग आक्रोशित हैं. जिसके चलते चीनी सामान का जगह जगह विरोध किया जा रहा है. छिंदवाड़ा जिले के नरसिंहपुर चौराहे पर युवाओं ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका, इसके बाद शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान लोगों से चीनी सामान के बहिष्कार की अपील भी की.
चीनी सामान का बहिष्कार कर चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला - People burnt effigy of Chinese President
एलएसी पर भारत-चीन सेना विवाद के दौरान गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद लोग आक्रोशित हैं. जिसके चलते चीनी सामान का जगह जगह विरोध किया जा रहा है.
चीनी सामान का बहिष्कार
प्रदर्शनकारियों ने लोगों से चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की. बीते दिनों एलएसी पर गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद से एलएसपी पर भी तनाव की स्थिति बनी हुई है और देश भर में चीन और चीना सामान का विरोध किया जा रहा है.