छतरपुर। बुंदेलखंड में आज भी पलायन एक बड़ी समस्या है. ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार लोग शहरों का रुख कर रहे हैं, छतरपुर जिले से सटे आदिवासी गांव हर साल पलायन के चलते खाली हो जाते हैं. सूने पड़े मकान, लटकते ताले और पलायन करते लोग यह हकीकत कुछ बुंदेलखंड की है. दौर बदलता गया, सरकारें बदलती गई, अगर कुछ नहीं बदला तो वो है यहां के हालात.यहां पलायन उस नासूर की तरह है जिसे खत्म करने के लिए सरकारें दावे तो करती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत तो ये सूने पड़े मकान खुद ही बयां कर रहे हैं.
पलायन को रोकने की सारी कवायदे सरकारी कागजों तक सिमट कर रह गई हैं. मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना भी बुंदेलखंड से पलायन को नहीं रोक सकी है. यही वजह है कि आज भी रोजी- रोटी की तलाश में हजारों ग्रामीण बुंदेलखंड से शहरों की तरफ पलायन कर जाते हैं. छतरपुर जिले की सीमा से सटा हुआ मानिकपुर एक ऐसा गांव है. जहां पर अधिकांश आदिवासी रहते हैं. इस गांव की जनसंख्या लगभग 6 सौ के आसपास है.