छिंदवाड़ा। कई माह बाद पेंच टाइगर रिजर्व के तीनों गेट शुक्रवार को पर्यटकों के लिए खोल दिये गये हैं. पार्क के सभी गेटों से अभी तक कुल 45 जिप्सी वाहन अंदर दाखिल हो चुके हैं. टुरिया गेट से सबसे अधिक वाहन प्रवेश करते नजर आये. पार्क खुलने के बाद पर्यटकों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है. इस बीच पार्क का प्रशासनिक अमला भी गेट पर मौजूद रहा और कोरोना के नियमों का पालन करने की हिदायत सभी को देता रहा. छिंदी-मट्ठा और सपाट एरिया फिलहाल डूब क्षेत्र होने के कारण पर्यटकों के लिए बंद हैं.
पहले दिन की आनलाइन बुकिंग फुल है, सुबह 50 व शाम को 99 सफारी को प्रवेश मिलेगा, इससे करीब 600 पर्यटक पेंच के अंदर वन्य प्राणियों का दीदार कर सकेंगे. पेंच प्रबंधन ने इसकी पूरी तैयारी की है. पेंच के कर्माझिरी, जमुतरा व टूरिया गेट से पर्यटकों के सफारी को प्रवेश मिलेगा, इसके लिए आनलाइन बुकिंग करानी होती है.