छतरपुर। सागर लोकायुक्त टीम ने शिवराजपुर में पदस्थ पटवारी अंकित पाठक को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. आरोपी कृषि भूमि का नक्शा मान्य कराने के एवज रिश्वत ले रहा था. पीड़ित की शिकायत के आधार पर लोकायुक्त टीम और पुलिस सयुक्त कार्रवाई करने हुए आरोपी पटवारी को गिरफ्तार किया है.
छतरपुर : 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया घूसखोर पटवारी - lokayaukta team sagar
सागर लोकायुक्त टीम ने शिवराजपुर में पदस्थ पटवारी को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. कृषि भूमि का नक्शा तरमीम कराने के एवज में पटवारी अंकित पाठक रिश्वत के तौर पर 10 हजार रुपये मांग कर रहा है.
दरअसल, बमीठा थाना क्षेत्र के किसान राजेंद्र सिंह यादव ने लोकायुक्ट में शिकायत दर्ज कराई थी कि कृषि भूमि का नक्शा तरमीम कराने के लिए पटवारी अंकित पाठक रिश्वत के तौर पर 10 हजार रुपये मांग कर रहा है.
पूर्व नियोजित तरीके से पीड़ित रिश्वत की रकम लेकर पहुंचा और 8 हजार रुपये दे दिए. इसी दौरान लोकायुक्त की टीम पहुंच गई. लोकायुक्त टीम को देखते ही आरोपी पटवारी ने ऑफिस के बगल वाली छत पर पैसे फेक दिए. जिसके बाद टीआई बीएम द्विवेदी ने पैसे को उठवाकर लोकायुक्त टीम को सौंप दिए. वहीं पटवारी के हाथ धुलवाया गया तो रंग छूटना बताया गया है. फिलहाल पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.