छतरपुर।मोदी सरकार के 'परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम' में भाग लेने पर छात्रों को बधाई संदेश भेजा गया है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र देव सोनी को बधाई संदेश पत्र भेजा है. नौगांव सिविल अस्पताल के पास रहने वाले कक्षा बारहवीं में अध्यनरत बेटे देव सोनी ने मोदी सरकार के ऑनलाइन परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुआ था और सुझाव देने पर देश के प्रधानमंत्री ने बधाई संदेश पत्र पाकर मान बढ़ाया है.
छात्रों को बधाई संदेश पत्र भेजा: दरअसल, देश में बोर्ड एग्जाम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' करते हैं. यह चर्चा ऑनलाइन होती है. भारत के कोने-कोने से छात्र-छात्रा जुड़ते हैं. इसके अलावा मोबाइल फोन के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को शामिल किया गया. कार्यक्रम में शहर के वार्ड नंबर 9 में रहने वाले नौगांव नगर के बेटे देव सोनी ने भाग लिया. जिस पर प्रधानमंत्री के द्वारा धन्यवाद पत्र भेजकर उन्हें सम्मानित किया. नौगांव नगर के प्राइवेट स्कूल की कक्षा 12वीं के छात्र देव सोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में अपने विचार एवं सुझाव दिए थे. जिस पर प्रधानमंत्री ने धन्यवाद पत्र भेजकर उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्हें कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया.