छतरपुर। जिले के शासकीय स्कूल में पालकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कर्री में पालक- शिक्षक सम्मेलन रखा गया. जिसमें जितने अभिभावक पहुंचे, उन्होंने इस व्यवस्था को शिक्षा विभाग की अच्छी पहल बताई. बच्चों की स्कूली गतिविधियों से रूबरू होने के बाद उन्होंने जरूरी सुझाव व शिकायतें भी दर्ज कराईं.
पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन, अभिभावकों को बच्चों की स्कूली गतिविधियों से कराया रूबरू - छतरपुर खबर
छतरपुर के शासकीय स्कूल में पालक-शिक्षक सम्मेलन रखा गया, जिसमें पालकों को बच्चों की स्कूली गतिविधियों से रूबरू कराया गया.
प्राचार्य आरके पांडेय ने बताया कि, सम्मेलन की सूचना बच्चों के माध्यम से पालकों को दी गई थी. पालकों को उनके बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी के साथ ही परीक्षा परिणाम, नियमित उपस्थिति, विद्यार्थियों की आदतों- व्यवहार व क्लास में पढ़ाई को लेकर चर्चा की गई. विद्यालय के अकादमिक मुद्दों से पालकों को अवगत कराते हुए उनसे सुझाव भी लिए.
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई की चिंता उनके अभिभावकों को नहीं है. यही कारण है कि बुलाए गए पालक शिक्षक सम्मेलन में 20 से 30 फीसदी अभिभावक ही पहुंचे. वही ज्यादातर शिक्षक अभिभावकों का इंतजार करते दिखाई दिये.