मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुआ चित्रकला का आयोजन, महिलाओं को किया गया के स्वच्छता के प्रति जागरूक - Chhatarpur

स्वच्छता अभियान के प्रति महिलाओं को जागरुक करने के लिए प्रशासन ने नई पहल की है. जिसके तहत छतरपुर में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समूह की महिला सदस्यों को लोक चित्रकला सिखाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.

स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुआ चित्रकला का आयोजन

By

Published : Aug 31, 2019, 11:56 PM IST

छतरपुर। स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समूह की महिला सदस्यों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान लोक चित्रकला से गांव-गांव में स्वच्छता को लेकर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं द्वारा चित्र कला का प्रशिक्षण भी दिया गया.

स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुआ चित्रकला का आयोजन


प्रशिक्षण के बाद ये महिलाएं गांव-गांव जाकर भित्त चित्र के माध्यम से स्वछता संदेश का चित्रण करेगी. जिसमें मध्यप्रदेश शासन द्वारा पहला स्थान आने पर 1500 रुपये दूसरा स्थान आने पर 700 रुपये और तीसरे स्थान आने पर 500 रुपये का चयन कर जनपद स्तर और जिला जनपद स्तर पर पुरस्कार भी दिया जाएगा.

यह प्रशिक्षण आजीविका मिशन की अर्चना ताम्रकार,एकता खरे ,कृश्णा नायक के द्वारा दिया जा रहा है. साथ ही सरकार की यह मंशा है कि जनपद पंचायत क्षेत्र में पेंटिंग प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार भी प्राप्त हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details