छतरपुर। डाकखाना चौराहे पर बजरंग दल के द्वारा एक अनोखी पानी की व्यवस्था की गई है. यहां आम आदमी को पानी की व्यवस्था के अलावा प्रवासी मजदूरों को ओआरएस का घोल भी दिया जा रहा है. यह घोल विशेष तौर से महिलाओं और बच्चों के लिए रखा गया है ताकि गर्मी की वजह से डिहाइड्रेशन ना हो सके. यह छतरपुर का एक मात्र स्थान है जहां पानी के अलावा ओआरएस का घोल भी पिलाया जा रहा है.
अनोखी जल व्यवस्था: यहां पानी के साथ प्रवासी मजदूरों को पिलाया जा रहा है ओआरएस - Lockdown in chhatarpur
छतरपुर में अनोखी पानी की व्यवस्था की गई है. यहां आने वाले प्रवासी मजदूरों को पानी के साथ-साथ ओआरएस का घोल भी दिया जा रहा है. यह घोल विशेषतौर से महिलाओं और बच्चों के लिए रखा गया है ताकि उन्हें डिहाइड्रेशन से बचाया जा सके.
![अनोखी जल व्यवस्था: यहां पानी के साथ प्रवासी मजदूरों को पिलाया जा रहा है ओआरएस Unique water system](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7304480-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
अनोखी जल व्यवस्था
अनोखी जल व्यवस्था
इस स्टॉल की चर्चा धीरे-धीरे पूरे शहर में हो रही है. बजरंग दल के सह सहयोजक सुरेंद्र शिवहरे बताते हैं कि वह पेशे से एक डॉक्टर भी हैं और उन्हें इस बात का अच्छे से पता है कि इतनी गर्मी में बाहर से आने वाले लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि उन्होंने इस तरह के पानी के स्टॉल की व्यवस्था की है. सामान्य लोगों के लिए पानी एवं जो लोग दूर से चल कर आ रहे हैं. उनके लिए यह व्यवस्था की गई है ताकि महिलाओं और बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाया जा सके.