मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूसरी बार Lockdown की भेंट चढ़ी शादी, परेशान युवक ने प्रशासन से लगाई गुहार

एक युवक की मुश्किलें तब बढ़ गईं जब कोरोना गाइडलाइन के चलते सभी प्रकार के शादी-समारोह पर रोक लगा दी गई है. युवक का कहना है कि वो सारे नियम मानने को तैयार है बस शादी की इजाजत मिल जाए.

शादी का मामला
शादी का मामला

By

Published : Apr 22, 2021, 2:12 AM IST

छतरपुर। प्रदेश में लोग भले ही कोरोना महामारी को लेकर परेशान हो, लेकिन जिले का एक युवक इन दिनों अपनी शादी को लेकर बेहद परेशान है. यही वजह रही कि युवक शादी की परमिशन चाहिए इस बात को लेकर तहसील कार्यालय में अड़ गया. जिस युवक की शादी थी वह काफी देर तक तहसील कार्यालय में हो हल्ला करता रहा. युवक ने लिखित में एक आवेदन देते हुए तहसीलदार से शादी की परमिशन मांगी, लेकिन इस बार भी युवक को निराश होकर वापस लौटना पड़ा. मामला विश्व पर्यटक स्थल नगरी खजुराहो के राजनगर अनु विभाग क्षेत्र का है.


पहले भी टूट चुकी है शादी

युवक कैलाश का कहना है कि उसकी शादी कोविड की वजह से एक बार पहले भी टूट चुकी है. इस बार भी शादियों को लेकर जिला प्रशासन ने मना कर दिया है. कैलाश का कहना है कि शादी की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. कार्ड भी छप चुके हैं शादी में लगने वाले तमाम सामान से लेकर गहने भी खरीद लिए गए हैं. शादी का लगभग सारा इंतजाम हो गया है, लेकिन अब अगर ऐसे में अचानक शादी नहीं होगी तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा. कैलाश ने अपना दुख सुनाते हुए बताया कि उसके जन्म के समय ही उसकी मां की मौत हो गई थी. अभी 2 साल पहले ही उसके पिता की भी मौत हो गई. ऐसे में उसकी शादी कराने वाला कोई नहीं है. 1 साल में ये दूसरी बार है जब उसकी शादी कोविड की वजह से टूट रही है. युवक का कहना है कि जैसे-तैसे शादी तय होती है तो कोविड की वजह से टूट जाती है.


सरकार के तमाम नियम कानून मानने के लिए तैयार

दरअसल, 25 तारीख को युवक की नौगांव में शादी है. वहीं लड़की वाले शादी के लिए तैयार हैं लेकिन जिला प्रशासन ने अचानक शादियों को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. ऐसे में अब अगले आदेश तक जिले में किसी भी प्रकार की कोई शादी नहीं होगी. फिलहाल, अब ये देखने वाली बात है कि किया इस कर्फ्यू कैलाश की शादी होती भी है या नहीं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details