छतरपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के खिरी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. खिरी गांव निवासी झल्लू पिता प्यारेलाल कुशवाहा उम्र 65 वर्ष की देर रात गोली लगने से मौत हो गई, बुजुर्ग अपनी ही 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मार लिया है, लेकिन घटनास्थल से सबूत मिटाने की कोशिश देख मामला संदिग्ध नजर आ रहा है.
बीमारी से परेशान बुजुर्ग ने खुद को मारी गोली, मौत
महाराजपुर थाना क्षेत्र के खिरी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार, खिरी गांव निवासी झल्लू कुशवाहा उम्र 65 वर्ष बीमारी से परेशान था, जिसके चलते उसने अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से देर रात खुद को गोली मार ली, परिजनों ने जैसे ही गोली चलने की आवाज सुनी, भागकर उसके पास पहुंचे और उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मामला संदिग्ध लगा, पुलिस ने तुरंत एफएसएल टीम की मदद से घटना की सूक्ष्मता से जांच कराई, साथ ही एक्सपर्ट की मदद से बंदूक पर मौजूद फिंगरप्रिंट की भी जांच कराई गई है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.