छतरपुर।मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रदेश में वीकली लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसके तहत हर रविवार को संपूर्ण रूप से लॉकडाउन किया गया है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकान और सेवाओं पर प्रतिबंध रहा. इसी क्रम में छतरपुर के नौगांव में भी प्रशासन ने सड़कोंं पर उतर कर लॉकडाउन का पालन कराया और लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया.
संडे लॉकडाउनः सड़कों पर उतरे अधिकारी, लोगों को दी समझाइश - Sunday lockdown Chhatarpur
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के लिए प्रदेश में किए जा रहे वीकली लॉकडाउन का असर नौगांव में भी रहा, यहां प्रशासनिक अमले ने रोड पर उतरकर लॉकडाउन का पालन करवाया.
![संडे लॉकडाउनः सड़कों पर उतरे अधिकारी, लोगों को दी समझाइश Officers on the streets to follow Sunday lockdown in chhatarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7997191-thumbnail-3x2-img.jpg)
संडे लॉकडाउन पालन करवाने के लिए सड़को पर उतरे अधिकारी
संडे लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सड़कों पर उतरे अधिकारी
टोटल लॉकडाउन में नौगांव की गलियों से लेकर मुख्य रास्तों पर सन्नाटा पसरा है. वहीं छतरपुर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के निर्देशन पर एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार वीपी सिंह सहित नगरपालिका का अमला और थाना प्रभारी की टीमों ने शहर पर गस्ती की और लोगों को समझाइश दी. कई लोगों को मास्क न लगाने पर अधिकारियों ने फटकार भी लगाई.