छतरपुर। जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में 5 दिन पहले वनगाए गांव में मासूम के साथ हत्या और बलात्कार के मामले में ओबीसी महासभा ने छतरपुर एसपी को एक ज्ञापन दिया है. इस ज्ञापन में तत्कालीन टी आई बैजनाथ शर्मा पर अपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कही गई है.
दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या का मामला: टीआई की गिरफ्तारी को लेकर ओबीसी महासभा ने किया आंदोलन - टीआई की गिरफ्तारी
छतरपुर में मासूम के साथ हत्या और दुष्कर्म के मामले में उचित कार्रवाई ना होने से नाराज ओबीसी महासभा के सदस्यों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही तत्कालीन टीआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जानें पूरी खबर..
ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छतरपुर एसपी को एक आवेदन दिया. इस आवेदन में तत्कालीन टी आई बैजनाथ शर्मा पर मामला दर्ज कर मुकदमा चलाने की बात कही गई है. ओबीसी महासभा के लोगों का कहना है कि मामले में नागौर टीआई बैजनाथ शर्मा ने घोर लापरवाही की है, अगर स्थानीय पुलिस पहले ही इस मामले को गंभीरता से लेती तो अभी तक आरोपी गिरफ्तार हो गया होता, लेकिन टीआई बैजनाथ शर्मा ने मामले में कोताही बरतते हुए मामले में ना सिर्फ ढील दी, बल्कि मामले को गंभीरता से भी नहीं लिया गया.
ओबीसी महासभा के 50 से अधिक लोगों ने जमकर नारेबाजी की और इस दौरान चक्काजाम भी किया. पुलिस की समझाइश के बाद जाम खोला गया सुबह छतरपुर एसपी कुमार सौरभ ने मामले में जांच के बाद टीआई पर कार्रवाई की बात कही है.