छतरपुर। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा का ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने वीडी शर्मा और भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए. कार्यकर्ताओं की मांग थी कि वीडी शर्मा को गांव में घुसने ना दिया जाए. विरोध प्रदर्शन के दौरान ओबीसी महासभा के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिसके कुछ देर बाद ही कार्यकर्ताओं को पुलिस ने छोड़ दिया. (VD Sharma in Chhatarpur)
BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ खजुराहो में लगे मुर्दाबाद के नारे, OBC महासभा ने किया विरोध - छतरपुर में ओबीसी महासभा ने वीडी शर्मा का किया विरोध
अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया. (VD Sharma in Chhatarpur) (OBC Mahasabha Protest against VD Sharma)
ओबीसी महासभा ने किया वीडी शर्मा का विरोध
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा एक दिन के प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र खजुराहो आये थे. इस दौरान वीडी शर्मा राजनगर के उदेपुरा गांव में एक आम सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान ओबीसी महासभा के प्रदेश सचिव नरेंद्र पटेल और जिला अध्यक्ष के.के पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ सभा स्थल पर पहुंच गए. जहां कार्यकर्ताओं ने वीडी शर्मा के खिलाफ नारे लगाते हुए जमकर विरोध किया.
जानें वीडी शर्मा ने कमलनाथ से क्यों पूछाः क्या MP आपको अफगानिस्तान नजर आता है ?
बदला लेने के लिए भाजपा सरकार मुर्दाबाद के लगाए नारे
ओबीसी महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले जब ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता आंदोलन के लिए भोपाल गए हुए थे. तब भाजपा सरकार के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भोपाल में घुसने नहीं दिया था. उसी के बाद ओबीसी महासभा ने तय किया था कि हमें भोपाल में नहीं घुसने दिया हम उन्हें गांव में घुसने नहीं देंगे. इसी क्रम में ओबीसी महासभा ने वीडी शर्मा का विरोध किया. (OBC Mahasabha Protest against VD Sharma)