मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रेत परिवहन में शामिल ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, चालक गिरफ्तार - Illegal sand quarrying in Chhatarpur

छतरपुर के नौगांव में हो रहे अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ा है, जबकि वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

illegal sand
रेत भरा ट्रॉली

By

Published : Jun 10, 2020, 7:23 PM IST

छतरपुर। जिले के नौगांव थाना पुलिस ने दौरिया के भड़ार नदी से अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. साथ ही ट्रैक्टर चालक के खिलाफ चोरी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. नौगांव थाना प्रभारी संजय बेदिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दौरिया क्षेत्र से निकली भड़ार नदी पर एक ट्रैक्टर में रेत भरा जा रहा है, जिसके बाद एएसआई ज्ञान सिंह के नेतृत्व में आरक्षक रामराज सिंह, अजय साहू, अभिषेक नायक को भेजकर कार्रवाई की गई तो घाट पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में चालक स्वयं रेत लोड कर रहा था. पुलिस को देखकर चालक मौके से भाग रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा लिया.

पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाने ले गई, साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर चोरी और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details