मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बहन को गोद में लिए जिला अस्पताल में भटकता रहा भाई, नहीं मिला स्ट्रेचर

छतरपुर जिला अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां एक भाई अपनी बहन को गोद में लिए इलाज के लिए भटकता रहा और प्रबंधन एक स्ट्रेचर तक मुहैया नहीं करा सका.

Brother kept wandering about his sister for treatment
गोद में बहन को लेकर इलाज के लिए भटकता रहा भाई

By

Published : May 15, 2020, 11:36 AM IST

Updated : May 18, 2020, 11:46 AM IST

छतरपुर। अजब एमपी का गजब अस्पताल है, जहां मरीज को स्ट्रेचर तक मयस्सर नहीं है, छतरपुर जिला अस्पताल में किशोरी को परिजन गोद में लेकर भटकते रहे, लेकिन अस्पताल प्रंबधन की ओर से स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसके बाद पीड़िता के भाई और पिता उसे गोद में उठाकर ले गए, इस दौरान किशोरी दर्द से कराह रही थी.

गोद में बहन को लेकर इलाज के लिए भटकता रहा भाई

जिला अस्पताल में सुनील अपनी बहन को लेकर इलाज के लिए लेकर आया था. साथ में उसके पिता भी थे. डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे पीलिया बताया और उसे जांच कराने को कहा, लेकिन सुनील की बहन इतनी बीमार थी कि वह चल भी नहीं पा रही थी, उसे चक्कर आ रह था. इस दौरान किशोरी के भाई और पिता स्ट्रेचर के लिए परेशान होते रहे, जब उन्हें लगा कि अस्पताल की ओर से स्ट्रेक्चर नहीं मिलेगा तो सुनील ने अपनी बहन को गोद में उठा लिया और काफी देर तक अस्पताल में भटकता रहा, उसके बाद टैक्सी बुलाकर जांच के लिए उसे ले गया.

किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी बेटी को उल्टियां हो रही हैं. उसके पेट में भी दर्द है. जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि उसे पीलिया है. अस्पताल की ओर से उन्हें स्ट्रेक्चर नहीं दिया गया. ऐसा नहीं है कि अव्यवस्थाओं को लेकर छतरपुर जिला अस्पताल सुर्खियों में पहली बार आया है, हर बार की तरह इस बार भी अस्पताल में अव्यवस्थाएं थमने का नाम नहीं ले रहा रही हैं.

वहीं इस पूरे मामले में जिला अस्पताल के आरएमओ आरपी गुप्ता ने बताया कि अस्पताल के इंमरजेंसी में पर्याप्त स्ट्रेचर है. लेकिन किसी के द्वारा लापरवाही बरती गई है तो मामले की जांच कराकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 18, 2020, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details