छतरपुर। अजब एमपी का गजब अस्पताल है, जहां मरीज को स्ट्रेचर तक मयस्सर नहीं है, छतरपुर जिला अस्पताल में किशोरी को परिजन गोद में लेकर भटकते रहे, लेकिन अस्पताल प्रंबधन की ओर से स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसके बाद पीड़िता के भाई और पिता उसे गोद में उठाकर ले गए, इस दौरान किशोरी दर्द से कराह रही थी.
जिला अस्पताल में सुनील अपनी बहन को लेकर इलाज के लिए लेकर आया था. साथ में उसके पिता भी थे. डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे पीलिया बताया और उसे जांच कराने को कहा, लेकिन सुनील की बहन इतनी बीमार थी कि वह चल भी नहीं पा रही थी, उसे चक्कर आ रह था. इस दौरान किशोरी के भाई और पिता स्ट्रेचर के लिए परेशान होते रहे, जब उन्हें लगा कि अस्पताल की ओर से स्ट्रेक्चर नहीं मिलेगा तो सुनील ने अपनी बहन को गोद में उठा लिया और काफी देर तक अस्पताल में भटकता रहा, उसके बाद टैक्सी बुलाकर जांच के लिए उसे ले गया.