छतरपुर। जिले के लवकुशनगर अनुविभाग क्षेत्र के जनपद पंचायत के पठा, झिन्ना गांव में क्रेसर संचालक और पत्थर खदान मालिकों का फरमान चलता है, जहां प्रशासन के आदेशों को खूंटी पर टांग कर काम किया जा रहा है, खनिज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से काम हो रहा है.
ग्राम पंचायत पठा के झिन्ना गांव के पास जटाशंकर मिनरल्स खसरा क्रमांक 268 और एसआर ट्रेडर्स स्टोन क्रेशर चल रहा है, जिसके संचालक अपने स्वार्थ के लिए मजदूरों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. वहां काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि उन्हें सुरक्षा के कोई उपकरण नहीं दिए जा रहे हैं, हर वक्त उनकी जान का खतरा बना रहता है. खनिज विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी भी है, बावाजूद इसके कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.