मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता अजय सिंह की चुनावी सभा में घंटों तड़पता रहा बीमार बुजुर्ग, किसी ने नहीं ली सुध - Badmalhra Assembly Constituency

छतरपुर की बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता अजय सिंह की सभा में मंच के नीचे एक बीमार बुजुर्ग परिजनों के साथ घंटों पड़ा रहा, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली.

Ajay Singh election meeting sick elderly
बीमार बुजुर्ग

By

Published : Oct 21, 2020, 9:38 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 11:55 PM IST

छतरपुर।उपचुनाव की तारीख जैसे ही नजदीक आ रही है, वैसे ही सभाओं दौर तेजी से बढ़ता जा रहा है. इन सभाओं में मंच से नेता बड़े-बड़े वादे तो करते हैं, पर मंच के नीचे खड़ी भीड़ ने नजरें यदा-कदा ही जाती हैं. ऐसा ही मामला सामने आया कांग्रेस नेता अजय सिंह की सभा में, जहां मंच के नीचे एक बीमार बुजुर्ग परिजनों के साथ घंटों पड़ा रहा, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली. चुनावी सभा इस तरह की घटना पहली नहीं है, खंडवा जिले में तो बीजेपी के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में किसान ने कुर्सी पर बैठे-बैठे दम तोड़ दिया था.

अजय सिंह की चुनावी सभा बीमार बुजुर्ग

ये मामला छतरपुर जिले के बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र का है, जहां ग्राम भगवां में कांग्रेस नेता अजय सिंह सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. अजय सिंह मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे तो सामने जुटी भीड़ में एक बीमार बुजुर्ग परिजनों के साथ घंटों पड़ा रहा और लगातार मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी. बीमार बुजुर्ग की बहू ने बताया कि उसके ससुर सभा में घंटों तक डले रहे लेकिन किसी ने कोई बात नहीं सुनी है.

पढ़ेंः चुनाव में उतरे मंत्रियों की आय का जरिया खेती, लेकिन करोड़ों में बढ़ी संपत्ति

बता दें अजय सिंह ने जैसे ही अपना भाषण चालू किया वैसे जनता ने पंडाल से निकलना जारी कर दिया था, कुछ समय बाद पंडाल खाली दिखाई देने लगा और अजय सिंह ऐसे ही जाते हुए लोगों को संबोधित करते रहे.

पढ़ेंः सांवेर में जीत के लिए बीजेपी की रथ यात्रा, केंद्र और राज्य की योजनाओं के भरोसे तुलसी का सफर

बुधवार को छतरपुर के बड़ामलहरा में बीजेपी को ओर से सीएम शिवराज ने सभा को संबोधित किया तो वहीं बड़ामलहरा विधानसभा के ही ग्राम भगवां में कांग्रेस नेता अजय सिंह ने भी सभा संबोधित किया.

पढ़ेंः महाराज की सभा में किसान की मौत, सिंधिया ने दी श्रद्धांजलि

सिंधिया की सभा में हुई थी किसान की मौत

ऐसा ही एक और मामला बीजेपी के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में सामने आ चुका है. खंडवा जिले के मूंदी में भाजपा के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा के दौरान एक किसान की मौत हो गई थी. किसान का नाम जीवन सिंह बताया जा रहा है. सिंधिया की सभा मंच पर जारी थी, तब ही किसान जीवन सिंह ने कुर्सी पर दम तोड़ दिया. सभा चलती रही और पीछे हंगामा शुरू हो गया. तत्काल किसान को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने किसान मृत घोषित कर दिया. किसान की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. वहीं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस घटना का जैसे ही पता लगा, उन्होंने तत्काल मंच पर आकर किसान को मौन श्रद्धांजलि दी.

Last Updated : Oct 21, 2020, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details