छतरपुर। जनपद पंचायत राजनगर के ग्राम कर्री के आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि उनके लिए किसी भी प्रकार का समाज भवन नहीं है. कई बार सरपंच और सचिव से इस संदर्भ में शिकायतें की गई हैं, साथ ही अनुरोध भी किया है, लेकिन अभी तक किसी भी सरपंच और सचिव ने इनके लिए कोई सामाजिक भवन नहीं बनाया है.
सामाजिक भवन के लिए तरसता आदिवासी समाज, शिकायत के बाद भी नहीं हुआ निर्माण - Demand for social building
जनपद पंचायत राजनगर के ग्राम कर्री के आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि उनके लिए किसी भी प्रकार का समाज भवन नहीं है. कई बार सरपंच और सचिव से इस संदर्भ में शिकायतें की गई हैं.
निश्चित रूप से सरकार जिस तरह से आदिवासी समाज के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है, उन योजनाओं में न तो इन्हें शामिल किया है और न ही इनके लिए सामाजिक भवन का निर्माण किया है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है. इनका कहना है कि जब इनके बच्चे, बच्चियों की शादियां होती हैं तो ऐसी स्थिति में इन्हें बारात खुले में ही रोकनी पड़ती है.
बारिश के मौसम में इन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, बारात को या तो बारिश रूकने का इंतजार करना होता है या फिर किसी पेड़ की छाव में छिपना होता है. बावाजूद इसके प्रशासन इन ओर ध्यान नहीं दे रहा है और इनके लिए सामाजिक भवन का निर्माण नहीं कर रहा है. जिसके बाद इन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और भवन निर्माण की मांग की है.