छतरपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने आज नौगांव थाने का औचक निरीक्षण किया. स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ चौकी प्रभारियों की बैठक ली.
नवनियुक्त SP कुमार सौरभ ने नौगांव थाने का किया औचक निरीक्षण, चौकी प्रभारियों की ली बैठक - छतरपुर-नौगांव नए एसपी कुमरा सौरभ
छतरपुर-नौगांव में नवनियुक्त एसपी ने नौगांव थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने पुलिस की कार्यप्रणाली को भी देखा.
![नवनियुक्त SP कुमार सौरभ ने नौगांव थाने का किया औचक निरीक्षण, चौकी प्रभारियों की ली बैठक Newly appointed SP inspects Naogaon police station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6088009-thumbnail-3x2-chatr.jpg)
नए एसपी के रूप में पदभार संभालते हुए कुमार सौरभ ने जिले के थानों का औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया है. पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ अचानक नौगांव थाने पहुंचे. पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली देखी. किस प्रकार से थाने में पुलिसकर्मी कार्य कर रहे हैं. इसके बारे में भी उन्होंने जानकारी ली.
इसके बाद उन्होंने चौकी प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की. कुमार सौरभ ने बताया की फिलहाल वह स्टॉफ से परिचित होने आए थे. उनका जिले में यह पहला दौरा है. टीआई ने थाने का रखरखाव काफी अच्छे ढंग से किया. जहां कमी पाई गई. एसपी ने कहा कि थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द कामों में सुधार कर लें. इस दौरान थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा, एसडीओपी श्रीनाथ बघेल सहित पुलिस बल मौजूद रहा