महाराजपुर के नए टीआई ने पत्रकारों के साथ की बैठक - chhatarpur news
छतरपुर जिले के महाराजपुर थाने के नवागत टीआई ZY खान ने पत्रकारों के साथ समन्वय बैठक की. जिसमें उन्होंने नगर में चल रही स्थितियों को लेकर चर्चा की. मीडिया कर्मियों ने भी नवागत थाना प्रभारी का स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं.
छतरपुर। महाराजपुर थाने के नवागत टीआई ZY खान ने पत्रकारों के साथ समन्वय बैठक की. जिसमें उन्होंने नगर में चल रही स्थितियों को लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने आशा जताई है कि, पुलिस एवं पत्रकारों के बीच अच्छे संबंध बने रहें. मीडिया कर्मियों ने भी कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे सभी पुलिसकर्मियों सहित थाना प्रभारी का फूल मालाओं से स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि, मीडिया, पुलिस के द्वारा किए जा रहे सकारात्मक कार्यों को जनता तक पहुंचाएगी, ऐसी अपेक्षा है.