छतरपुर।गौरिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां भैंसों को लेकर हुए एक मामूली विवाद में भतीजे ने अपने ही चाचा को गोली मार दी. गोली लगने से चाचा गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
भैंसों के विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली, हालत गंभीर - गौरिहार थाना क्षेत्र
गौरिहार थाना क्षेत्र में भैंसो को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने अपने ही चाचा को गोली मार दी. परिजन उसे देर रात अस्पताल इलाज के लिए ले गए. पढ़िए पूरी खबर...
जानकारी के मुताबिक लच्छू पटेल का अपने भतीजे से भैंसों को लेकर कुछ दिनों पहले विवाद हो गया था. भतीजे को शक था कि उसकी भैंसों को चाचा ने किसी के हाथों बेच दिया था, लेकिन बाद में भैंस मिल गईं, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया. इसी विवाद के कारण भतीजे ने अपने चाचा लच्छू पटेल की जांघ में गोली मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिजन देर रात उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में लग गई है और मामले की जांच में जुट गई है.