छतरपुर। जिले में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं की तस्वीरें लगातार सामने आते रहती हैं. ताजा मामला महाराजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां पर कोविड-19 वैक्सीनेशन में बड़ी लापरवाही सामने आई है. दूसरे चरण के तहत केंन्द्र में आज सुबह 9 बजे से कोरोना वैक्सीन लगाई जानी थी, लेकिन 10 बजे तक भी यहां पर कोई डॉक्टर और स्टाफ नहीं पहुंचा था.
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर नहीं स्वास्थ्य विभाग ! - कोरोना
स्वास्थ्य विभाग की मानें तो देश में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. कोरोना वैक्सीन आते ही सभी ने राहत की सांसें ली हैं, लेकिन महाराजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अभी भी कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहा है.
वैक्सीनेशन में लापरवाही
गोलमोल जवाब दे रहे CMHO
ईटीवी भारत की टीम ने जब जिले के सीएमएचओ से बात की, तो वह गोलमोल जवाब देते नजर आए. उन्होंने आश्वासन देते हुए बात को खत्म करने का प्रयास किया. गौरतलब है कि वैक्सीनेशन को लेकर लगातार सरकार सख्त है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. आगर और ग्वालियर में तो हालात ये थे कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के नाम के आगे किसी एक का ही नंबर दर्ज है, जिससे वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था.