छतरपुर। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो जितनी अपनी मूर्तिकला के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. उतनी ही देश में अधिक टेंप्रेचर के लिए भी जाना जाता है. प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म शहरों में शुमार खजुराहो पर्यटन नगरी का तापमान इन दोनों 47 डिग्री के पार है. यहां का तापमान 48 और 49 डिग्री तक भी कभी-कभार पहुंच जाता है, जो निश्चित रूप से बहुत ज्यादा है.
47 डिग्री के करीब खजुराहो का तापमान, फिर भी हरे-भरे हैं गार्डन
देश के सबसे ज्यादा गर्म शहरों में शुमार खजुराहो का तापमान बहुत ज्यादा रहता है, फिर भी यहां के विश्व विरासत मंदिरों में बने गार्डन हरे-भरे रहते हैं. इन दिनों खजुराहो का पारा 47 डिग्री के इर्द-गिर्द मंडरा रहा है.
प्रदेश के सबसे ज्यादा गर्म शहरों में शुमार खजुराहो का तापमान बहुत ज्यादा रहता है, ऐसी स्थिति में भी यहां विश्व विरासत मंदिरों में बने गार्डन को हरा भरा रखने के लिए किस तरह यहां के कर्मचारी मेहनत करते हैं, वो अपने आप में तारीफ के काबिल है. अधिकतम तापमान के चलते जहां लोग अपने घरों के अंदर दुबक कर बैठे हैं, वहीं कुछ बच्चे नदी, सरोवर और स्टॉपडैम में नहाकर अपनी तपन मिटा रहे हैं.
इतने तापमान में उक्त व्यवस्थाओं को करने के लिए न तो अभी तक प्रशासन आगे आया और न ही कोई समाजसेवी संस्था आई है. फिलहाल भीषण गर्मी में 47 डिग्री तापमान में खजुराहो पूरी तरह से गर्मी की चपेट में झुलस रहा है.