छतरपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन पर आज नौगांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 पेटी अवैध शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार सिंगरावन कला गांव में लगातार पिछले कई दिनों से अवैध शराब बिक्री की सूचनाएं मुखबिर से मिल रही थी, सूचना की तस्दीक पर पुलिसकर्मियों द्वारा रेकी की गई और जब सूचनाएं प्रमाणित सिद्धि हुई तो कल नौगांव थाना प्रभारी केके खनेजा ने पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के निर्देशन और एसडीओपी कमल जैन के मार्गदर्शन में बड़ी कार्रवाई की है.
छतरपुर : नौगांव पुलिस ने 12 पेटी अवैध शराब सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार - Illegal liquor caught in Chhatarpur
छतरपुर जिले में नौगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 12 पेटी अवैध शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. शराब की कीमत 42 हजार रुपए बताई जा रही है.
chhatarpur
जिसमें आरोपी के घर के पीछे खेत से 12 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है. शराब की कीमत 42 हजार के लगभग बताई जा रही है, पुलिस ने आरोपी बृजेंद्र और निवासी सिंगरावन कला को भी गिरफ्तार किया है और आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. इस कार्रवाई के दौरान नौगांव थाना प्रभारी केके खनेजा, एसआई संजय बेदिया सहित नौगांव थाने का पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद रहा है.