मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौगांव पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 55 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - शराब का जखीरा

छतरपुर के नौगांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 पेटी देसी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Naogaon Police of Chhatarpur has seized illegal liquor
55 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 13, 2020, 1:48 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 2:11 PM IST

छतरपुर। लॉकडाउन के दौरान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नौगांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 पेटी देसी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह शराब उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश में बिकने के लिए आ रही थी. यह कार्रवाई मध्य प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस ने संयुक्त रूप से की है.

55 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में शराब का जखीरा मध्यप्रदेश लाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस, नौगांव तहसीलदार, एसडीएम ने उत्तर प्रदेश की सीमा में पहुंचते हुए यूपी पुलिस से मदद मांगी और सभी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने शराब के साथ जिस व्यक्ति को पकड़ा है उसका नाम रोहित यादव बताया जा रहा है. पकड़े गए आरोपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह शराब को वीरेंद्र यादव जिसके नाम ठेका है उसके यहां से लाता था और नौगांव में सनी साहू और मनोज साहू को दे देता था. घटना बीती रात 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details