मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी ने महिला के साथ की मारपीट, पीड़िता ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट - पुलिसकर्मी ने महिला के साथ की मारपीट

छतरपुर के घुवारा पुलिस चौकी में पदस्थ मुंशी धनीराम तिवारी ने एक महिला के साथ पहले गाली गलौज की फिर उसके साथ मारपीट किया, जिससे आक्रोशित लोगों ने घंटों तक सागर टीकमगढ़ हाईवे पर जाम लगा दिया.

Fight with woman
महिला के साथ मारपीट

By

Published : Nov 13, 2020, 10:58 AM IST

छतरपुर। छतरपुर जिले की घुवारा पुलिस चौकी में पदस्थ मुंशी ने एक महिला के साथ गाली गलौज कर मारपीट की, जिससे आक्रोशित लोगों ने घंटों तक सागर टीकमगढ़ रोड पर जाम लगा दिया. दोपहर के समय मुंशी धनीराम तिवारी कस्वा भ्रमण पर निकले थे. इसी दौरान रोड पर लगी फुटपाथ दुकानदार से कहा सुनी हो गई है. जिस पर मुंशी धनीराम तिवारी ने आवेश में आकर महिला से गाली गलौज करते हुए हाथापाई कर दी. मुंशी के द्वारा महिला से की गई मारपीट से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार सुनील वर्मा और डीएसपी पंकज मिश्रा ने लोगों को समझा- बुझाकर जाम खुलवाया. फरयादी महिला का कहना है कि, वो अपने परिवार के साथ रोड के किनारे दिवाली की पूजा के सामान की दुकान लगाए हुए थी. आचानक मुंशी महिला के पास आया और अपशब्द कहने लगा. विरोध करने पर महिला का सारा सामान फेंक दिया. फिलहाल महिला ने थाने में पहुंचकर मुंशी धनीराम तिवारी खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details