मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद वीरेंद्र कुमार ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान - कोरोना योद्धाओं का सम्मान

छतरपुर के बिजावर में सांसद वीरेंद्र कुमार ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया, उन्होंने पुलिस, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का सम्मान किया, वहीं कोरोना काल में प्रिंट, इलेकट्रॉनिक मीडिया के काम की तारीफ की.

mp-virendra-kumar-honored-the-corona-warriors
सांसद वीरेंद्र कुमार ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

By

Published : May 26, 2021, 1:20 PM IST

छतरपुर। जिले के बिजावर में सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया, यह कार्यक्रम जनपद पंचायत के चंद्र शेखर आजाद पार्क में आयोजित किया गया, जिसमें नगर परिषद के सफाई कर्मी और दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे पुलिस महकमे के सभी कर्मचारियों सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों और पत्रकारों का सम्मान किया गया.

इस सम्मान समारोह का आयोजन भारतीय जनता पार्टी मण्डल बिजावर द्वारा किया गया, जिनमें मुख्य रूप से लोकसभा सांसद वीरेंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह की मौजूदगी में सभी वीर योद्धाओं का सम्मान किया गया. सांसद वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना योद्धाओं के रुप में सभी ने अच्छा काम किया है.

सांसद वीरेंद्र कुमार ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

स्वयंसेवक बने 'संकटमोचन', कोरोना योद्धाओं के लिए शुरू किया आइसोलेशन सेंटर

इस सम्मान समारोह में कोरोना योद्धाओं के अलावा SDM राहुल सिलाड़िया, SDOP सीताराम अवास्या, BMO मनोज पाल, जनपद सीईओ अखिलेश उपाध्याय सहित अनुभाग के सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details