छतरपुर। चंदेलकालीन कालीन मूर्ति और स्थापत्य कला का बेजोड नमूना खजुराहो के विश्व प्रसिद्ध मंदिर छतरपुर जिले के अंतर्गत आते हैं, छतरपुर का नाम यहां के बुंदेली राजपूत शासक महाराज छत्रसाल के नाम पर रखा गया है. जिन्होंने बुंदेलखंड के लिए मुगलों से लोहा लिया था, महाराज छत्रसाल के वंशजों ने बुंदेलखंड में1785 तक शासन किया गया. इसके बाद यहां परमार वंश का अधिकार हो गया. छतरपुर नगर की स्थापना छत्रसाल ने 107 में की थी, महाराज छत्रसाल ने मुगलों को कई बार हराया. अंग्रेजों के शासनकाल में ये इलाका मध्यभारत की राजधानी के रूप में जाना जाता था.
छतरपुर विधानसभा का परिचय:मध्यप्रदेश के उत्तर पूर्वी हिस्से में स्थित छतरपुर सागर संभाग का एक जिला मुख्यालय है, जिले के उत्तर पश्चिम से उत्तर पूर्व तक उत्तर प्रदेश, पूर्व में पन्ना जिला, दक्षिण में दमोह जिला, दक्षिण पश्चिम में उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम में टीकमगढ़ जिला स्थित है. सागर-कानपुर नेशनल हाईवे और झांसी-खजुराहो फोरलेन पर स्थित छतरपुर पहले तीन तरफ से दीवारों से घिरा था, छतरपुर में ऐतिहासिक महल और किलों के अलावा कई तालाब है. ये इलाका चंदेलकालीन मूर्ति स्थापत्य कला और तालाबों के लिए प्रसिद्ध है. खजुराहो मंदिर के अलावा यहां कई प्राचीन और ऐतिहासिक राजमहल और किले मौजूद हैं, खजुराहो विश्व पर्यटन केंद्र के रूप में पूरी दुनिया में जाना जाता है.
छतरपुर विधानसभा का चुनावी इतिहास:पिछले तीन विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2008 और 2003 में यहां से भाजपा ने चुनाव जीता है और दोनों बार ललिता यादव विजयी रही हैं. 2018 में पार्टी ने ललिता यादव को बडा मलहरा भेजा था और वो बडा मलहरा में चुनाव हार गयी थी और पार्टी को छतरपुर सीट भी गंवानी पडी थी. इस बार पार्टी ने फिर ललिता यादव पर भरोसा जताया है. भाजपा के लिए यहां सबसे बडी चुनौती भीतरघात की संभावना है, जिसका सामना भाजपा को इस बार फिर करना पड़ेगा.
छतरपुर विधानसभा चुनाव 2008 का रिजल्ट:विधानसभा चुनाव 2008 में छतरपुर विधानसभा से भाजपा की ललिता यादव ने चुनाव जीता, त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नंबर पर पहुंच गए. ललिता यादव ने जहां 30 हजार 446 वोट हासिल की, तो बसपा के डीलमनी बाबूराजा को 22 हजार 591 वोट मिली. कांग्रेस प्रत्याशी संतोष कुमार अग्रवाल तीसरे नंबर पर रहे, जिनको 15 हजार 191 वोट हासिल हुई. इस तरह ललिता यादव बसपा प्रत्यीशी से 7 हजार 855 वोटों से चुनाव जीत गयी.
छतरपुर विधानसभा चुनाव 2013 का रिजल्ट:विधानसभा चुनाव 2008 में भाजपा की ललिता यादव और कांग्रेस के आलोक चतुर्वेदी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला. भाजपा की ललिता यादव को जहां 44 हजार 623 वोट हासिल हुई, तो कांग्रेस के आलोक चतुर्वेदी के लिए 42 हजार 406 वोट हासिल हुई. इस तरह कडे मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी महज 2217 वोटों से हार गए.