मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Seat Scan Bijawar: UP सीमा से लगी बिजावर सीट में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, BJP-कांग्रेस के अलावा सपा-बसपा भी चुनावी मैदान में - बिजावर विधानसभा क्षेत्र

चुनावी साल में ईटीवी भारत आपको मध्यप्रदेश की एक-एक सीट का विश्लेषण लेकर आ रहा है. आज हम आपको बताएंगे छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा सीट के बारे में. इस सीट पर वैसे तो कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर होती है, लेकिन यह क्षेत्र यूपी से लगा होने के चलते कभी-कभी सपा और बसपा भी खेल बिगाड़ देती हैं. कुछ ऐसा ही हाल इस बार के चुनाव में भी देखने मिल सकता है.

MP Seat Scan Bijawar
एमपी सीट स्कैन बिजावर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 4:45 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 10:01 AM IST

छतरपुर। बुंदेलखंड के केदारनाथ धाम के नाम से जाने जाने वाला जटाशंकर धाम बिजावर विधानसभा का हिस्सा है. बुंदेलखंड में बिजावर को राजाओं की नगरी के नाम से भी जाना जाता है. यहां स्थित सीता राम मंदिर बहुत प्रसिद्ध है. उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे इस इलाके में यूपी की राजनीति का भी असर देखने को मिलता है. प्रमुख रूप से खेती किसानी पर निर्भर इस इलाके में सिंचाई और पानी की समस्या गंभीर समस्या है. यहां रोजगार के लिए मजदूर और शिक्षित वर्ग दोनों पलायन के लिए मजबूर हैं. वैसे तो बिजावर विधानसभा में मुख्य मुकाबले में कांग्रेस भाजपा होती है, लेकिन यहां पर बसपा और सपा का प्रभाव देखने मिलता है.

बिजावर विधानसभा परिचय: उत्तरप्रदेश की सीमा से लगी हुई छतरपुर जिले की सबसे छोटी विधानसभा के तौर पर बिजावर को जानते हैं. बिजावर विधानसभा 1951 में विंध्यप्रदेश की 48 विधानसभा में से एक थी. यह विधानसभा क्षेत्र बिजावर नगर पंचायत, छतरपुर, बिजावर और राजनगर तहसील में आता है, लेकिन टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है.

बिजावर विधानसभा का चुनावी इतिहास: बिजावर विधानसभा की बात करें तो अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी मतदाता के बाहुल्य वाली इस सीट पर वैसे तो प्रमुख रूप से भाजपा और कांग्रेस में मुकाबला देखने को मिला है, लेकिन उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे होने के कारण वहां के क्षेत्रीय दलों का भी इस इलाके में जनाधार धीरे-धीरे बढ़ रहा है. यहां कभी-कभी बसपा और सपा के प्रत्याशी भी चुनाव के समीकरण बिगाड़ और बना देते हैं. 2018 विधानसभा में यहां से कांग्रेस के बागी राजेश शुक्ला समाजवादी पार्टी से चुनाव जीते थे. इस बार भी यहां मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं.

बिजावर सीट का रिपोर्ट कार्ड

2008 विधानसभा चुनाव:विधानसभा चुनाव 2008 में बिजावर से आशारानी अशोक वीर विक्रम सिंह की जीत हुई थी. भाजपा प्रत्याशी के तौर पर आशारानी भैयाराजा को 24 हजार 589 मत हासिल हुए और कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश शुक्ला के लिए 22 हजार 518 मत हासिल हुए. इस तरह भाजपा की आशारानी 2 हजार 207 मतों से चुनाव जीत गयी.

2013 विधानसभा चुनाव: विधानसभा चुनाव 2013 में भाजपा ने अपना टिकट बदल दिया और पुष्पेंद्र गुड्डा पाठक को उम्मीदवार बनाया. इस चुनाव में भी भाजपा की जीत हुई. भाजपा के पुष्पेंद्र गुड्डा पाठक के लिए 50 हजार 576 वोट मिले और कांग्रेस के राजेश शुक्ला के लिए 40 हजार 197 वोट हासिल हुए. इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र गुड्डन पाठक 10 हजार 379 मतों से चुनाव जीत गए.

2018 विधानसभा चुनाव: लगातार दो बार से चुनाव हार रहे राजेश शुक्ला को कांग्रेस ने इस बार टिकट नहीं दिया, तो राजेश शुक्ला समाजवादी पार्टी से चुनाव लडे़ और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. भाजपा कांग्रेस के मुकाबले उन्हें दोगुने वोट हासिल हुए. राजेश शुक्ला के लिए जहां 67 हजार 623 वोट मिले. तो भाजपा के पुष्पेंद्र गुड्डा पाठक को 30 हजार 909 और कांग्रेस के शंकर प्रताप सिंह के 23 हजार 726 वोट मिले. इस तरह सपा प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस के बागी राजेश शुक्ला 36 हजार 714 वोटों से चुनाव जीत गए.

साल 2018 का रिजल्ट

बिजावर विधानसभा के जातीय समीकरण:बिजावर विधानसभा की बात करें तो प्रमुख रूप से ये विधानसभा अनुसूचित जाति के बाहुल्य वाली विधानसभा है. 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां करीब 23 फीसदी अनुसूचित जाति के मतदाता हैं. जिनकी संख्या करीब 45 हजार है. वहीं अनुसूचित जाति के बाद सबसे ज्यादा मतदाता अनुसूचित जनजाति के मतदाता हैं. जिनकी की संख्या करीब 23 हजार है. करीब 22 हजार ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या है. बिजावर में ओबीसी मतदाताओं का भी दबदबा है. जिनमें यादव और कुशवाहा का बोलबाला है. वैसे बिजावर में अनुसूचित जाति के मतदाता चुनाव की जीत हार के फैसले में निर्णायक भूमिका निभाते हैं.

कुछ और सीट स्कैन यहां पढ़ें...

प्रमुख चुनावी मुद्दे: वैसे तो यूपी से लगे इस इलाके रेत और शराब का अवैध व्यापार एक बड़ा मुद्दा है. इसके अलावा बुनियादी सुविधाओं की बात करें तो खेती किसानी वाले इस इलाके में सिंचाई सुविधाओं का अभाव है. इसके अलावा कोई बड़ा व्यावसाय या कारखाना ना होने के कारण ज्यादातर मजदूर वर्ग पलायन कर जाता हैं. वहीं दूसरी तरफ पढे़-लिखे युवा मतदाता भी देश के महानगरों में नौकरी की तलाश में निकल जाते हैं.

बिजावर सीट के मतदाता

टिकट के दावेदार:बिजावर विधानसभा से टिकट के दावेदारों की बात करें तो कांग्रेस से बगावत कर पिछले विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट से चुनाव जीते राजेश शुक्ला अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. जो टिकट के बडे़ दावेदार माने जा रहे हैं. एक तरह से उनका टिकट तय माना जा रहा है. इसके लिए अशोक विक्रम सिंह भैया राजा कांग्रेस के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं भाजपा की रेखा यादव के भी कांग्रेस से टिकट मिलने की चर्चा जोरों पर है.

Last Updated : Nov 15, 2023, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details