सागर। बुंदेलखंड इलाके की पहचान भले ही पिछडे़पन और बदहाली को लेकर है, लेकिन यहां की धरती बेशकीमती हीरे उगलती है. बुंदेलखंड के पन्ना के बाद छतरपुर जिले के बकस्वाहा में बडे़ पैमाने पर हीरों की खदान मिली है. ये इलाका छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा के अंतर्गत आता है. इसके अलावा बड़ा मलहरा विधानसभा की बड़ी पहचान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती है. बड़ा मलहरा विधानसभा उमा भारती का गढ़ मानाा जाता है और 2003 में उमा भारती जब मुख्यमंत्री बनीं, तो वह बड़ा मलहरा से ही चुनाव जीती थीं. ये इलाका भले ही बेशकीमती हीरे अपने गर्भ में रखता हो और एक मुख्यमंत्री प्रदेश को दिया हो, लेकिन इलाके की पहचान पिछडे़ हुए बुनियादी सुविधाओं से विहीन इलाके के रूप में होती है.
बड़ा मलहरा विधानसभा का इतिहास: वैसे तो बड़ा मलहरा विधानसभा मध्यप्रदेश की चर्चित विधानसभाओं में से एक है. मौटे तौर पर तीन कस्बे बड़ा मलहरा, बकस्वाहा और घुवारा को लेकर बड़ा मलहरा विधानसभा अस्तित्व में आयी है. लोधी मतदाता बाहुल्य विधानासभा में मध्यप्रदेश में इसलिए चर्चित है, क्योंकि इसकी पहचान उमा भारती से जुड़ी हुई है. चाहे बड़ा मलहरा से चुनाव जीतकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने का सफर हो या फिर भाजपा से बगावत के बाद बड़ा मलहरा से इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव हो, जिसमें उमा भारती पर हमला हुआ था. प्रमुख तौर पर ये विधानसभा भाजपा का गढ़ मानी जाती है, लेकिन 2018 में कांग्रेस ने भाजपा के नेता के कांग्रेस से टिकट देकर अपने कब्जे में ले लिया, लेकिन ऑपरेशन लोटस में कांग्रेस से विधायक बने प्रद्युम्न सिंह लोधी भाजपा में वापस चले गए और 2020 में उपचुनाव जीतकर भाजपा के टिकट पर विधायक हैं.
बड़ा मलहरा विधानसभा का चुनावी इतिहास: छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा सीट एक तरह से बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. मध्य प्रदेश के 2003 विधानसभा चुनाव में उमा भारती ने बड़ा मलहरा से शानदार जीत हासिल कर मुख्यमंत्री पद हासिल किया था, लेकिन 2018 में कांग्रेस ने भाजपा में सेंधमारी करके सीट पर कब्जा कर लिया. 2018 में भाजपा नेता प्रद्युम्न सिंह लोधी को कांग्रेस ने टिकट दिया और कांग्रेस इस सीट पर कब्जा करने में सफल रही, लेकिन कांग्रेस की ये खुशी ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रही और प्रद्युम्न सिंह लोधी कमलनाथ सरकार गिरने के बाद इस्तीफा देकर भाजपा के पाले में चले गए और 2020 उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लडे़ और सीट भाजपा के पास वापस चली गयी.
विधानसभा चुनाव 2008:विधानसभा चुनाव 2008 में बड़ा मलहरा सीट पर उमा भारती की पार्टी भारतीय जनशक्ति पार्टी की रेखा यादव ने शानदार जीत हासिल की. रेखा यादव ने 28.64 प्रतिशत मत हासिल किए और उन्हें कुल 27 हजार 875 मत मिले. वहीं कांग्रेस की मंजूला शील डेवडिया को 21.94 प्रतिशत मत मिले और 21 हजार 353 मत मिले. इस तरह भारतीय जनशक्ति पार्टी की उम्मीदवार रेखा याादव ने 6 हजार 552 मतों से चुनाव जीत लिया.
विधानसभा चुनाव 2013: विधानसभा चुनाव 2013 में बड़ा मलहरा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने मिली. 2008 में भारतीय जनशक्ति पार्टी के टिकट पर बड़ा मलहरा से चुनाव जीती रेखा यादव 2013 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ी. इस चुनाव में रेखा यादव को 41 हजार 779 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के तिलक सिंह लोधी को 40 हजार 265 वोट मिले. इस तरह भाजपा की उम्मीदवार रेखा यादव 1 हजार 514 वोटों से चुनाव जीत गयीं.