मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhatarpur: गले में गमछा और पुराने कपड़े पहन कर लोकसेवा केंद्र पहुंचे विधायक, फिर हुआ ये... - राजेश प्रजापति ने लोकसेवा केंद्र पर छापा मारा

नायक फिल्म की तर्ज पर छतरपुर बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति बुधवार को अपना वेश बदलकर लोक सेवा केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने लोक सेवा केंद्र के अधिकारी-कर्मचारी के द्वारा की जा रही लापरवाही देखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं, लेकिन आज जब में वेश बदलकर पहुंचा तो वे मुझे पहचान नहीं पाए, उन्होंने मेरे साथ भी वैसा ही व्यवहार किया, जैसा वे किसानों के साथ करते हैं. अब इस मामले की शिकायत मैं छतरपुर कलेक्टर से करके कार्रवाई की मांग करुंगा.' Chhatarpur BJP MLA Rajesh Prajapati

mla rajesh prajapati raids lokseva kendra in chhatarpur
छतरपुर बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति ने लोकसेवा केंद्र पर छापा मारा

By

Published : Sep 22, 2022, 7:33 AM IST

Updated : Sep 22, 2022, 7:54 AM IST

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बीजेपी के एक विधायक को वेश बदलकर लोक सेवा केंद्र जाना पड़ गया. छतरपुर की चंदला विधानसभा से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति को इस बात की सूचना मिली थी कि लवकुशनगर लोक सेवा केंद्र पर किसानों एवं आम जनता के कामों में ना सिर्फ लापरवाही बरती जा रही है, बल्कि उन्हें परेशान भी किया जाता है. फिर क्या था राजेश प्रजापति ने मौके पर पहुंचकर मामले की सत्यता जानी तो उनके होश उड़ गए. (Chhatarpur BJP MLA Rajesh Prajapati)

गले में गमछा और पुराने कपड़े पहन कर लोकसेवा केंद्र पहुंचे छतरपुर विधायक

गले में गमछा एवं पुराने कपड़े पहन कर पहुंचे विधायक:विधायक राजेश प्रजापति को लोक सेवक केंद्र की सच्चाई जानने के लिए अपना वेश बदलना पड़ा, इस दौरान उन्होंने गले में गमछा डाला, पुराने कपड़े पहने और मुंह बांधकर पहुंच गए. लोक सेवा केंद्र पर विधायक राजेश जैसे ही पहुंचे, उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि उन्हें मिल रही शिकायतें 100% सच थीं. इस दौरान भेष बदलकर पहुंचे विधायक आधे घंटे तक काउंटर के बाहर खड़े रहे, जिन्हें लोक सेवा केंद्र का कोई भी कर्मचारी एवं अधिकारी नहीं पहचान पाया.

नए संसद भवन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले पूर्व विधायक भोपाल से गिरफ्तार

अब होगी कार्रवाई:संबंधित मामले में विधायक राजेश प्रजापति का कहना है कि, "मैं स्थानीय विधायक हूं और मुझे इस बात की सूचना लगातार मिल रही थी कि लवकुश नगर के लोक सेवा केंद्र में अधिकारी, किसानों एवं आम जनता के कामों को ठीक से नहीं कर रहे हैं. मैंने मौके पर पहुंच कर भी इस बात का एहसास किया है कि लोक सेवा केंद्र में ना सिर्फ लापरवाही है, बल्कि अधिकारी-कर्मचारी जानबूझकर लोगों को परेशान करते हैं. मुझे भी कर्मचारियों ने आधे घंटे तक काउंटर पर खड़ा रखा, यह बात अलग है कि मैं अपना वेश बदल कर गया हुआ था. फिलहाल संबंधित मामले में मैं छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर से बात करूंगा और इस केंद्र पर कार्रवाई की मांग भी करूंगा."

Last Updated : Sep 22, 2022, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details