छतरपुर। मध्य प्रदेश में इन दिनों का खाद का संकट चल रहा है (mp khad). खाद के लिए किसानों को घंटों लाइन में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ रहा है, तब कहीं जाकर कुछ किसानों को खाद नसीब हो रहा है. वहीं खाद लेने गए एक किसान की मौत का मामला सामने आया है. छतरपुर जिले में खाद लेने गए एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना के बाद परिजन मृतक किसान को स्थानीय अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन एंबुलेंस की सहायता से उसे अपने गांव ले गए.
हार्ट अटैक से हुई किसान की मौत: जानकारी के अनुसार 49 वर्ष का दयाराम अहिरवार गुलगंज थाना क्षेत्र के देवपुर बक्सवाहा का रहने वाला था. पिछले कई दिनों से वह खाद को लेकर परेशान था. गुरुवार सुबह दयाराम अपने 85 वर्षीय बुजुर्ग पिता के साथ बिजावर मंडी खाद लेने पहुंचा था. दयाराम के पिता लाइन में लगे रहे और काफी देर तक लाइन में लगे रहने के बाद दयाराम व उसके पिता को खाद तो मिल गया, लेकिन दयाराम की जिंदगी चली गई. मृतक दयाराम के पिता ने बताया की वह और उसका बेटा सुबह गांव से जल्दी खाद लेने के लिए बिजाबार आ गए थे. लाइन में लगे रहने के बाद उन्हें खाद मिल भी गई थी. तभी दयाराम को अचानक सीने में दर्द हुआ और वह वहीं गिर गया. आसपास के लोग उसे तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया (farmer who went to collect fertilizer died). जिसके बाद परिजन एंबुलेंस की सहायता से मृतक दयाराम को वापस गांव ले गए.