मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP G-20 meeting: खजुराहो में संस्कृति कार्य समूह की पहली बैठक खत्म, भारत के 4 प्रस्ताव का समर्थन - भारत के 4 प्रस्ताव काे सभी का समर्थन

भारत की अध्यक्षता में जी-20 संस्कृति कार्य समूह की पहली बैठक शनिवार को खजुराहो में समाप्त हो गई. बैठक में चार अहम सत्रों में भारत द्वारा प्रस्तावित विषयों पर व्यापक विमर्श हुआ.भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन ने बताया कि सभी देशों ने हमारे चारो प्रस्ताव का समर्थन किया है.

khajuraho india g 20 meeting
खजुराहो में संस्कृति कार्य समूह की पहली बैठक खत्म

By

Published : Feb 25, 2023, 4:06 PM IST

जी-20 में भारत के 4 प्रस्ताव का समर्थन

छतरपुर। भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत संस्कृति कार्य समूह की पहली बैठक आज खजुराहो में समाप्त हो गई. बैठक में चार अहम सत्रों में भारत द्वारा प्रस्तावित विषयों पर व्यापक विमर्श हुआ. संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन ने कहा कि भारत ने इस बैठक के लिए चार मुख्य विषय रखे थे, सभी देशों ने हमारे प्रस्ताव का समर्थन किया.

ये चार प्रस्ताव रखे गए थेःभारत ने जो प्रस्ताव रखे थे, उनमें सांस्कृतिक संपदा का संरक्षण और पुनर्स्थापन (प्रोटेक्शन एंड रेस्टीच्यूशन ऑफ कल्चरण प्रॉपर्टी), सतत भविष्य के लिए लिविंग हेरिटेज का उपयोग (हारनेसिंग लिविंग हेरीटेज ऑफ सस्टेनेबल फ्यूचर), सांस्कृतिक व रचनात्मक उद्योगों और रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना (प्रोमोशन ऑफ कल्चरल एंड क्रिएटिव इंडस्ट्रीज एंड क्रिएटिव इकोनॉमी), संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए डिजिटल तकनीकों का लाभ उठाना (लिवरेजिंग ऑफ डिजिटल टेक्नॉलजी फॉर प्रोटेक्शन एंड प्रोमोशन ऑफ कल्चर) शामिल हैं. दो दिनों के मंथन में जी-20 के सदस्य देशों, गेस्ट कंट्रीज (अतिथि देशों) और बैठक में शामिल अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के बीच मजबूती से यह राय उभरी है कि जी-20 के भारत के प्रेसीडेंसीं में इन विषयों को सशक्त रूप से आगे ले जाना है.

खजुराहो जी 20 मीटिंग, भारत के 4 प्रस्ताव का समर्थन

Must Read: संबंधित खबरें यहां भी पढ़ें...

अगस्त तक नई पहल की उम्मीदः गोविंद मोहन ने कहा कि बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि अब वेबिनार के माध्यम से विशेषज्ञों को सूक्ष्म स्तर के पहलुओं (माइक्रो लेवल डिटेलिंग) पर काम करना चाहिए, ताकि अगस्त तक हम एक नई पहल की घोषणा कर सकें और उसके आधार पर नया रास्ता बना सकें. उन्होंने कहा कि बैठक में यूनाइटेड किंगडम, मॉरिशस, जापान, सिंगापुर, संयुक्त राज्य अमेरिका समेत कई देशों से द्विपक्षीय वार्ताएं भी हुईं हैं. इस अवसर पर महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर, खजुराहो, मध्य प्रदेश में सांस्कृतिक विरासत की सफल वापसी के चुनिंदा उदाहरणों के माध्यम से सांस्कृतिक संपत्ति की वापसी की भावना, आवश्यकता तथा भविष्य को दिखाने के उद्देश्य से 'री (ऐड) ड्रेस रिटर्न ऑफ ट्रेजर्स' प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था. गोविंद मोहन ने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से सबको पता चला कि भारत कैसे अपने सांस्कृतिक विरासत को वापस ला रहा है. उन्होंने कहा कि संस्कृति कार्य समूह की अगली बैठक मई में भुवनेश्वर में होगी. इसके बाद जुलाई में हम्पी में तीसरी बैठक होगी. अंतिम बैठक वाराणसी में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details