छतरपुर। भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत संस्कृति कार्य समूह की पहली बैठक आज खजुराहो में समाप्त हो गई. बैठक में चार अहम सत्रों में भारत द्वारा प्रस्तावित विषयों पर व्यापक विमर्श हुआ. संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन ने कहा कि भारत ने इस बैठक के लिए चार मुख्य विषय रखे थे, सभी देशों ने हमारे प्रस्ताव का समर्थन किया.
ये चार प्रस्ताव रखे गए थेःभारत ने जो प्रस्ताव रखे थे, उनमें सांस्कृतिक संपदा का संरक्षण और पुनर्स्थापन (प्रोटेक्शन एंड रेस्टीच्यूशन ऑफ कल्चरण प्रॉपर्टी), सतत भविष्य के लिए लिविंग हेरिटेज का उपयोग (हारनेसिंग लिविंग हेरीटेज ऑफ सस्टेनेबल फ्यूचर), सांस्कृतिक व रचनात्मक उद्योगों और रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना (प्रोमोशन ऑफ कल्चरल एंड क्रिएटिव इंडस्ट्रीज एंड क्रिएटिव इकोनॉमी), संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए डिजिटल तकनीकों का लाभ उठाना (लिवरेजिंग ऑफ डिजिटल टेक्नॉलजी फॉर प्रोटेक्शन एंड प्रोमोशन ऑफ कल्चर) शामिल हैं. दो दिनों के मंथन में जी-20 के सदस्य देशों, गेस्ट कंट्रीज (अतिथि देशों) और बैठक में शामिल अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के बीच मजबूती से यह राय उभरी है कि जी-20 के भारत के प्रेसीडेंसीं में इन विषयों को सशक्त रूप से आगे ले जाना है.