छतरपुर।छतरपुर जिले में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस व बीजेपी को करारा झटका देने की तैयारी कर ली है. विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर माहौल गर्मा दिया है. मध्य प्रदेश के दौरे पर आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से छतरपुर जिले के कांग्रेस नेताओं की मुलाकात के बाद जिले में बड़ी हलचल देखी जा सकती है. अखिलेश यादव से खजुराहो में छतरपुर जिले के कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात की है.
ये नेता कर सकते हैं बगावत :कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा, सिद्धार्थ शंकर बुंदेला, पूर्व मंडी अध्यक्ष डीलमणि सिंह बब्बू राजा, भाजपा के वरिष्ठ नेता घासीराम पटेल, प्रकाश पांडे, पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने मुलाकात की है. इसकी फोटो अब वायरल हो रही है. इससे कांग्रेस व बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है. ज्ञात हो कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी भी सक्रिय हो गई है. इसके चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश के दो दिन के दौरे पर आए थे.