छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में झांसी-खजुराहो मार्ग पर एक गाय को टक्कर मारने से बचने के प्रयास में कार के पलट जाने से एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. नौगांव थाने के निरीक्षक संजय वेडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर बिलहरी गांव के पास शुक्रवार की देर रात यह घटना हुई.
Accident in Chhatarpur: छतरपुर में गाय को बचाने की कोशिश में कार पलटने से बुजुर्ग दंपति की मौत, बेटा घायल - मध्य प्रदेश के छतरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा
मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. निरीक्षक संजय वेडिया ने बताया कि, हादसा एक गाय को टक्कर लगने से बचाने के कारण हुआ.
![Accident in Chhatarpur: छतरपुर में गाय को बचाने की कोशिश में कार पलटने से बुजुर्ग दंपति की मौत, बेटा घायल Two killed in car overturned accident while trying to save cow in Chhatarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15970746-thumbnail-3x2-chhtt.jpg)
यूपी के बांदा में भीषण सड़क हादसा, इनोवा कार और ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत
गाय को बचाने की वजह से हुआ हादसा: निरीक्षक संजय वेडिया ने बताया कि, घटना के समय परिवार के सदस्य झांसी से छतरपुर स्थित अपने घर जा रहे थे. उन्होंने कहा कि, एक गाय को टक्कर मारने से बचने के लिए, कार चला रहे अंकुर अग्रवाल (27) ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार फिसल कर पलट गई. अधिकारी ने कहा कि, श्याम लाल अग्रवाल (70) और उनकी पत्नी मंजू (60) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने कहा कि, पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को कार से बाहर निकाला और घायल व्यक्ति को पास के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.