मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हैवानियत! गैंगरेप का विरोध करने पर पीड़िता के तोड़े दांत, शरीर पर नाखून के निशान - हवस के लिए हैवानियत

छतरपुर के नौगांव थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. विरोध करने पर युवती के साथ इस कदर हैवानियत की गई कि देखने वालों की रूह कांप उठे. आरोपियों ने मारकर उसके दांत तोड़ दिए, पूरे शरीर पर नाखून के निशान हैं. (MP crime news)

MP crime news
गैंगरेप का विरोध करने पर पीड़िता के तोड़े दांत

By

Published : Dec 31, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 2:35 PM IST

छतरपुर। इंसानियत को शर्मसार करते हुए एक 20 साल की आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप की कोशिश की गई. विरोध करने पर युवती के साथ बर्बरता करते हुए उसके कई दांत तोड़ दिए गए, पूरे शरीर पर नाखूनों से खरौंचा गया, इतना ही नहीं गला दबा कर उसे मारने की कोशिश भी की गई. फिलहाल पीड़िता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है (MP crime news).

एमपी के उद्योगपति दिलीप बिल्डकॉन के ठिकानों पर CBI का छापा, पार्टनर देवेंद्र जैन को कोच्चि से दबोचा


शौच के लिए घर से निकली थी युवती
जानकारी के अनुसार, पीड़िता सुबह शौच के लिए अपने घर से बाहर निकली थी. तभी रास्ते में उसे उप्र के झांसी का रहने वाला राजू सिंह परिहार मिला, जिसे वह पहले से जानती थी और उससे कई बार फोन पर बात भी कर चुकी थी. पीड़िता ने बताया कि रास्ते में ही राजू ने उसे जबरन अपने साथ बाइक पर बैठा लिया. जब विरोध किया तो बाइक लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर गई इतने में राजू के अन्य साथी आ गए और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे (chhatarpur gangrape with dalit yuvati).

घटना के बाद पीड़िता हो गई बेहोश
पीड़िता का कहना है कि विरोध करने पर उन्होंने पीड़िता के मुंह पर कई मुक्के मारे जिससे दांत टूट गए शरीर को नोचने की कोशिश की और गला भी दबाया गया. घटना के बाद वह बेहोश हो गई, जब उसे होश आया तो उसके मुंह से लगातार खून बह रहा था पूरे शरीर पर नाखूनों से नोचने के निशान थे (Tribal girl raped in chhatarpur).

सवालों के घेरे में नौगांवपुलिस

पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके बताएं अनुसार एफआईआर नहीं लिखी. नौगांव थाना पुलिस ने घटना के तुरंत बाद आनन-फानन में राजू परिहार को आरोपी बनाते हुए छेड़छाड़ एवं एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया और MLC (Medico Legal Certificate) के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई.वहीं पुलिस के आला अधिकारी संबंधित मामले में एक बार फिर एमएलसी रिपोर्ट के बाद मामले की फिर से जांच की बात कह रहे हैं.

देर रात बिगड़ी तबीयत
घटना की देर रात जब पीड़िता की तबियत अचानक बिगड़ी तो उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. गंभीर हालत देखते हुए युवती को डिलीवरी वार्ड में भर्ती कराया गया और एक बार फिर से मेडिकल किया गया. यहां पदस्थ एक डॉक्टर ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि युवती के प्राइवेट पार्ट से लगातार खून बह रहा था, इसीलिए उसको प्रसूता वार्ड में भर्ती किया गया है और उसकी मेडिकल रिपोर्ट में शारीरिक शोषण की बात भी सामने आई है. फिलहाल पीड़िता जिला अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Last Updated : Jan 1, 2022, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details