मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Cold Wave सबसे ठंडा छतरपुर जिले का नौगांव, पारा जीरो पर जाने को उतारू, खजुराहो में 1.6 डिग्री

मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम कहर (MP Cold Wave) बरपा रहा है. अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बुंदेलखंड व ग्वालियर-चंबल इलाके में तो ठंड ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. प्रदेश में सबसे कम तापमान छतरपुर जिले के नौगांव में 0.5 दर्ज (Nowgaon is coldest in MP) किया गया. वहीं, पर्यटन नगरी खजुराहो में पारा 1.6 दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन-चार दिन इस कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे. कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम होने के कारण ट्रेनें 16 घंटे तक लेट चल रही हैं. फ्लाइट की आवाजाही पर भी असर पड़ा है.

Nowgaon of Chhatarpur district coldest in MP
मध्यप्रदेश में सबसे ठंडा छतरपुर जिले का नौगांव

By

Published : Jan 7, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 3:55 PM IST

भोपाल/छतरपुर।पूरा मध्यप्रदेश कड़ाके की ठंड से गुजर रहा है. कई जिलों में कोहरे की मार ऐसी है कि विजिबिलिटी शून्य हो रही है. सुबह 10 बजे तक कोहरे की चादर बिछी रहती है. हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड के बीच धूप बेअसर साबित हो रही है. शुक्रवार रात छतरपुर जिले का नौगांव सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री दर्ज किया गया. छतरपुर जिले के खजुराहो में शीतलहर कहर बरपा रही है. ठंड के भारी सितम के बीच खजुराहो में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री दर्ज किया गया.

दो दिन की राहत के बाद फिर बढ़ेगी ठंड :खजुराहो में मौसम विभाग के अधिकारी शिवम श्रीवास्तव अके नुसार 8 जनवरी को थोड़ी राहत मिल सकती है. इसके अगले दो दिन तक मौसम सामान्य रहने की संभावना है. हालांकि एक और सिस्टम बदलने से दोबारा ठंड बढ़ने की संभावना है. इस समय खजुराहो प्रदेश के ठंडे शहरो में एक है. छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर ने ठंड के कहर को देखते हुए स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं. कलेक्टर ने 5 से 7 जनवरी तक कक्षा 1 से 5 वीं तक का अवकाश घोषित किया है. वहीं अभिभावकों और बच्चे छुट्टी की समय सीमा बढ़ाने की मांग कलेक्टर से कर रहे हैं.

मध्यप्रदेश में सबसे ठंडा छतरपुर जिले का नौगांव

भोपाल में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ा :प्रदेश के डिंडौरी में छतों और वाहनों में ओस जम गई. मौसम विभाग के अनुसार उमरिया में 1.7, ग्वालियर और मलाजखंड में 2.5, गुना और दमोह में 3 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, रीवा में 4, सीधी में 4.4, सागर में 5 डिग्री तापमान रहा. भोपाल में रात का तापमान 8 तो इंदौर में 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. भोपाल में जनवरी के पहले सात दिन ने ठंड के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 17 साल में ऐसी ठंड नहीं पड़ी है. भोपाल में मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि भोपाल में 2006 से लेकर अब तक जनवरी की शुरुआत में इतनी ठंड नहीं पड़ी. इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि संडे से नया सिस्टम बनेगा. इससे दो दिन तक तो कुछ राहत मिलेगी लेकिन 10 जनवरी से एक और सिस्टम बनने के कारण 13 जनवरी को यूपी व राजस्थान में बारिश के आसार हैं. इसलिए 14 जनवरी से मध्यप्रदेश के कई जिलों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.

मध्यप्रदेश में सबसे ठंडा छतरपुर जिले का नौगांव

ट्रेनें 12 से 16 घंटे तक देरी से चल रहीं :उत्तर भारत सहित मध्यप्रदेश में कोहरे का सितम है. कम विजिबिलिटी के कारण ट्रेनें और फ्लाइट प्रभावित हो रही हैं. शुक्रवार को ट्रेनों की लेटलतीफी 12 से 16 घंटे तक रही. फ्लाइट्स भी दो से ढाई घंटे तक की देरी से आईं. शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर आने वाली दिल्ली फ्लाइट 9 बजकर 20 मिनट पर भोपाल पहुंची. सुबह सवा 7 बजे की मुंबई फ्लाइट 9 बजकर 40 मिनट पर भोपाल पहुंची. वहीं, ट्रेनों की लेटलतीफी से भी यात्री परेशान हैं. भोपाल में केरल एक्सप्रेस 12 लेट पहुंची. शताब्दी एक्सप्रेस सवा तीन घंटे और भोपाल एक्सप्रेस 8 घंटे से ज्यादा लेट भोपाल पहुंची. श्रीधाम एक्सप्रेस 9 घंटे 40 मिनट की देरी से भोपाल पहुंची.

हाड़ कंपाने वाली सर्दी ने बिगाड़ी रफ्तार, कोल्ड डे से स्कूल-दफ्तरों में सन्नाटा

शिवपुरी जिला भी कंपकंपाया :शिवपुरी जिले में भी शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. लगातार बढ़ रही ठंड और कोहरे को दृष्टिगत कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के सभी स्कूलों के लिए 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया था. पर जिले में अत्याधिक शीत लहर एवं 2 से 5 डिग्री तक तापमान होने के कारण अवकाश 7 जनवरी से बढ़ाकर 11 जनवरी तक कर दिया गया है. वहीं कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की संचालित समस्त शासकीय शासकीय विद्यालयों का समय बढ़ाकर 10:30 बजे का किया गया है. कलेक्टर का कहना है कि अगर मौसम में सुधार होता है तो स्कूल पहले की तरह खोले जाएंगे. अगर मौसम में सुधार नहीं हुआ तो अवकाश की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है.

Last Updated : Jan 7, 2023, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details